ख़ुशी
ख़ुशी नाम है एक लड़की का
बमुश्किल होगी वह पांच साल कि
हमेशा खुश रहती है
हमें और हमारे परिजनों को भी
खुश रखती है अपनी बोली से
वह अक्सर फुसफुसा कर बोलती है
कहती है मैं खाना खाऊंगा, गाना गूंगा
अगर आप नहीं जानते कि वह लड़की है
तो यही मानेंगे कि वह लड़का है
किसी को लग सकता है कि
उसे ठीक से बोलना नहीं सिखाया गया
मुझे लगता है इसमें कोई बुराई नहीं
जो स्वाभाविक है वही होना चाहिए
यह नहीं कि वह लड़की है
इसलिए उसे लड़की कि तरह बोलना चाहिए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment