Monday, January 25, 2010

कविता

ख़ुशी
ख़ुशी नाम है एक लड़की का
बमुश्किल होगी वह पांच साल कि
हमेशा खुश रहती है
हमें और हमारे परिजनों को भी
खुश रखती है अपनी बोली से
वह अक्सर फुसफुसा कर बोलती है
कहती है मैं खाना खाऊंगा, गाना गूंगा
अगर आप नहीं जानते कि वह लड़की है
तो यही मानेंगे कि वह लड़का है
किसी को लग सकता है कि
उसे ठीक से बोलना नहीं सिखाया गया
मुझे लगता है इसमें कोई बुराई नहीं
जो स्वाभाविक है वही होना चाहिए
यह नहीं कि वह लड़की है
इसलिए उसे लड़की कि तरह बोलना चाहिए

No comments: