Sunday, January 24, 2010

कोशिश

आज बहुत देर से इस कोशिश में लगा था कि अपने ब्लॉग पैर कैसे हिंदी में लिख सकता हूँ पैर तमाम कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही थी. आखिर एक उपाय सूझा कि क्यों न जीमेल पर जाकर देखा जाए कि वहां हो सकता है कि नहीं . वहां मुझे सफलता मिल गई . फिर उसे कापी करके ब्लॉग पर ले आया कि देखूं प्रकाशित हो सकता है या नहीं .

No comments: