विकास का मतलब
कुछ समय पहले तक
जो ग्रीन बेल्ट हुआ करती थी
वहां खुल गया है पेट्रोल पम्प
जहाँ पार्क था और बच्चे खेलते थे
वहां बन चूका है अपार्टमेन्ट
जिस सड़क के किनारे वाली खाली जमीन पर
गरीब लोग ठेला लगाकर
चला ले रहे थे अपनी जीविका
वहां बना दिया गया है एक मंदिर
वे कहते हैं यह विकास है
हम कहते हैं यह विनाश है
जब हरिआली नहीं होगी
बच्चे खेल नहीं पाएंगें
और गरीब भूखों मरने लगेंगें
तो कौन जाएगा पेट्रोल खरीदने
कौन खरीदेगा अपार्टमेन्ट
और कौन जाएगा मंदिर में पूजा करने
विकास का तभी मतलब होगा
गरीब को भी अमीर बनाया जाएगा
लेकिन यह करेगा कौन
कम से कम वह तो नहीं
जो अभी लगा है विकास की लूट में .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment