कुछ गडमड है
सामने रसमलाई पड़ी हो
और उसे खाने का मन न करे
क्यारी में खूबसूरत फूल खिला हो
और उसे देखने का मन न करे
प्यारा सा संगीत बज रहा हो
और सुनने का मन न करे
किसी के साथ अन्याय हो रहा हो
और उसका विरोध करने का मन न करे
बच्चा भूख के मारे रो रहा हो
और आपका मन दुखी न हो रहा हो
तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment